मिशरी से मिठो नाम: भजन (Mishri Se Mitho Naam)

jambh bhakti logo

मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

जम्भेश्वर भगवान आरती (जय गुरुदेव दयानिधि,ओम शब्द सोहम ध्यवे,ओम जय जगदीश हरे)

सुपात्र एवं कुपात्र विचार(दान किसे देना चाहिए किसे नहीं......?)

तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment