तेरे नाम से मशहूर जिंदगानी हो गई: भजन (Tere Naam Se Mashoor Zindagani Ho Gayi)

jambh bhakti logo

तेरे नाम से मशहूर जिंदगानी हो गई,

लगन जो तेरी लागि,
मैं दीवानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई,
तेरे नाम से मशहूर जिंदगानी हो गई,
हुई जग से परायी शरण तेरी आई,
कहाँ थी मैं देखो कहाँ चली आई,
कहते है साँवरे की मेहरबानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई ॥

तेरा रूप ऐसा मन में समाया,
दीवानी दीवानी दीवानी,
दीवानी हो गई,
कहूं कैसा क्या मैंने पाया,
बेगानी बेगानी बेगानी,
बेगानी हो गई,
पहचान मेरी श्याम ही अब तो,
पहचान मेरी श्याम ही अब तो,
कहानी कहानी कहानी,
कहानी हो गई,
तेरे नाम से मशहुर जिंदगानी हो गई,
लगन जो तेरी लागि,
मैं दीवानी हो गई,
हुई जग से परायी शरण तेरी आई,
कहाँ थी मैं देखो कहाँ चली आई,
कहते है साँवरे की मेहरबानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई ॥

साँवरे तुम नदी तो मैं धारा,
दीवानी दीवानी दीवानी,
दीवानी हो गई,
मेरी कश्ती का तुम हो किनारा,
बेगानी बेगानी बेगानी,
बेगानी हो गई,
तस्वीर ‘जया’ ने दिल में बसाके,
तस्वीर ‘जया’ ने दिल में बसाके,
दीवानी दीवानी दीवानी,
दीवानी हो गई,
तेरे नाम से मशहुर जिंदगानी हो गई,
लगन जो तेरी लागि,
मैं दीवानी हो गई,
हुई जग से परायी शरण तेरी आई,
कहाँ थी मैं देखो कहाँ चली आई,
कहते है साँवरे की मेहरबानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई ॥

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे, शारदा माँ का डेरा है: भजन (Unche Unche Parvat Pe Sharda Maa Ka Dera Hai)

रघुनन्दन राघव राम हरे: धुन (Raghunandan Raghav Ram Hare Dhun)

ओ मोरछड़ी वाले, कब तक तेरी राह तकूँ: भजन (O Morchadi Wale Kab Tak Teri Raah Taku)

लगन जो तेरी लागि,
मैं दीवानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई,
तेरे नाम से मशहूर जिंदगानी हो गईं,
हुई जग से परायी शरण तेरी आई,
कहाँ थी मैं देखो कहाँ चली आई,
कहते है साँवरे की मेहरबानी हो गई,
दीवानी हाँ दीवानी,
दीवानी हो गई ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment