वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमे साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
भोले शंकर तेरे दर्शन को: भजन (Bhole Shankar Tere Darshan Ko)
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी - भजन (Kshama Karo Tum Mere Prabhuji)
लोरी सुनाए गौरा मैया: भजन (Lori Sunaye Gaura Maiya)