वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
तन के मैल से पुतला बनाया,
सत से उसमे साँस जगाया,
जान ज़रा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बनके गजानन गणपति जागे,
रूप निराला उनका अनोखा भेष,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश ॥
तेरी अंखिया हैं जादू भरी: भजन (Teri Akhiya Hai Jadu Bhari)
हर महादेव आरती: सत्य, सनातन, सुंदर (Har Mahadev Aarti: Satya Sanatan Sundar)
जय गणेश गणनाथ दयानिधि - भजन (Jai Ganesh Gananath Dayanidhi)