महांकाल मेरी मंजिल, उज्जैन है ठिकाना: भजन (Mahakal Meri Manzil Ujjain Hai Thikana)

jambh bhakti logo

महाकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना,
मैं गुलाम हूँ भोले का,
मेरे साथ है जमाना,
महांकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना ॥

मेरा क्या बिगाड़ लेगा,
जो खिलाफ है जमाना,
मुझे डर नहीं किसी का,
मैं हूँ भोले का दीवाना,
महांकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना ॥

पल भर में भोले बाबा,
बिगड़ी को बनाते है,
बिन मांगे भोले बाबा,
वरदान ये देते है,
महांकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना ॥

महाकाल का दीवाने,
उज्जैन में आते है,
महाकाल के भवन में,
जयकारे लगाते है,
महांकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना ॥

नमो नमो: भजन (Namo Namo)

मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले: भजन (Mujhe Kaun Poochhta Tha Teri Bandagi Se Pahle)

श्री तुलसी स्तुति (Shri Tulsi Stuti)

महाकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना,
मैं गुलाम हूँ भोले का,
मेरे साथ है जमाना,
महांकाल मेरी मंजिल,
उज्जैन है ठिकाना ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment