ओ मोरछड़ी वाले, कब तक तेरी राह तकूँ: भजन (O Morchadi Wale Kab Tak Teri Raah Taku)

jambh bhakti logo

ओ मोरछड़ी वाले,
कब तक तेरी राह तकूँ,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू ॥

कैसे कहूं तुझे,
कितना मैं चाहूँ,
हर पल मैं बाबा,
तुम्ही को बुलाऊँ,
तुम बिन जिया मोरा,
लागे कहीं ना,
चरणों से तेरे,
कहीं नहीं जाऊं,
ओ शीश के दानी मेरे,
तेरी खातिर आया हूँ,
बिगड़ी बनादे बाबा,
हारे का सहारा तू,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू ॥

रींगस के कण कण में,
तुम्ही हो समाये,
भक्तों के दिल में,
तुम्ही हो बसाये,
आता रहूँगा,
वादा है मेरा,
जब जब तू मुझको,
खाटू बुलाये,
दिन भर तुम साथ मेरे,
सपनो में भी आया करो,
किस्मत बना दे बाबा,
हारे का सहारा तू,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू ॥

ओ मोरछड़ी वाले,
कब तक तेरी राह तकूँ,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू ॥

मेरो छोटो सो लड्डू गोपाल सखी री बड़ो प्यारो है - भजन (Mero Choto So Laddu Gopal Sakhi Ri Bado Pyaro Hai)

भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए: भजन (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye)

कब दर्शन देंगे राम परम हितकारी - भजन (Kab Darshan Denge Ram Param Hitkari)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment