मेरे तन में भी राम, मेरे मन में भी राम: भजन (Mere Tan Mein Bhi Ram Mere Maan Mein Bhi Ram)

jambh bhakti logo

मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे चंदा में राम,
जैसे सूरज में राम,
अम्बर तारों में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे भीलनी के राम,
जैसे मीरा के श्याम,
नर नारी में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे सीता के राम,
जैसे राधा के श्याम,
पत्ते पत्ते में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

सजा है प्यारा दरबार बाबा का: भजन (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

कृष्ण जिनका नाम है - भजन (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai Bhajan)

श्री झूलेलाल चालीसा (Shri Jhulelal Chalisa)

मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment