मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥
जैसे चंदा में राम,
जैसे सूरज में राम,
अम्बर तारों में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥
जैसे भीलनी के राम,
जैसे मीरा के श्याम,
नर नारी में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥
जैसे सीता के राम,
जैसे राधा के श्याम,
पत्ते पत्ते में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥
कृपालु भगवन् कृपा हो करते: भजन (Krapalu Bhagwan Kriya Ho Karte)
जगदीश ज्ञान दाता: प्रार्थना (Jagadish Gyan Data: Prarthana)
श्री गायत्री माता की आरती (Gayatri Mata Ki Aarti)
मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥
Post Views: 367