राम का प्यारा है, सिया दुलारा है, हनुमान – भजन (Ram Ka Pyara Hai Siya Dulara Hai Hanuman)

jambh bhakti logo

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

लाल ये माँ अंजनी का जाया,
राम की सेवा करने आया,
भक्ति क्या होती है सारी,
दुनिया को दिखलाया,
पूरा जीवन ही राम के चरणों में,
इसने गुजारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

बालाजी के बल के आगे,
देव असुर सब शीश झुकाते,
तीनों लोको में ये ही,
संकट मोचन कहलाते,
सारे भक्तों की डूबती नैया को,
इसने तारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

हर युग में तेरा नाम है गूंजा,
कलयुग में कोई देव ना दूजा,
जिसकी हर मंदिर में और,
घर घर में होती पूजा,
‘सोनू’ हमको तो तुझपे भरोसा है,
तेरा सहारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश: भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

श्री उमा महेश्वर स्तोत्रं (Shri Uma Maheswara Stotram)

डिम डिम डमरू बजावेला हामार जोगिया - भजन (Dim Dim Damroo Bajavela Hamar Jogiya)

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment