वृंदावन जाने को जी चाहता है – भजन (Vrindavan Jane Ko Jee Chahta Hai)

jambh bhakti logo

वृंदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है ।

वृदावन मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी की लीला है न्यारी,
ये नैना लड़ाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृंदावन में यमुना किनारा
मेरा डुबकी लगाने को जी चाहता है
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृंदावन में निधिवान है प्यारा
मेरा रास रचाने को जी चाहता है
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

वृदावन में संत बहुत है,
वृदावन में भगत बहुत है,
संत बहुत है रसिक बहुत है,
शीश झुकाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
वृदावन जाने को जी चाहता है ।

आमलकी एकादशी व्रत कथा (Amalaki Ekadashi Vrat Katha)

श्री सत्यनारायण कथा - पंचम अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Pancham Adhyay)

अच्युतस्याष्टकम् - अच्युतं केशवं रामनारायणं (Achyutashtakam Acyutam Keshavam Ramanarayanam)

वृदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment