सबके दिल में,
श्याम की तस्वीर है,
कोई धन्ना सेठ,
कोई फकीर है,
दर पे आता वहीं,
जिसकी तकदीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है ॥
करम भले तो दर मिले,
करम बुरे तो ना,
करमो का हिसाब रखें,
सांवरा सलोना,
बांधी कर्मों की ये,
सबको जंजीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है ॥
श्याम का दर गर मिला,
कह लो दिल का हाल,
सांवरे के लाल का,
हो ना बांका बाल,
काटे संकट सभी,
मार एक तीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है ॥
धन दौलत से ना तुले,
तुलसी-दल तुल जाये,
मोरछडी से सांवरा,
हर ताला खुलवाये,
‘बिट्टु’ श्याम मिलन,
की ये तदबीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है ॥
जन्म बधाई भजन: घर घर बधाई बाजे रे देखो (Ghar Ghar Badhai Baje Re Dekho)
आरती - कु कु केरा चरण,आरती - आरती होजी समराथल देव
गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता - भजन (Gunwan Mere Ganpati Buddhi Ke Hain Data)
सबके दिल में,
श्याम की तस्वीर है,
कोई धन्ना सेठ,
कोई फकीर है,
दर पे आता वहीं,
जिसकी तकदीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है ॥
आरती कुंजबिहारी की | आओ भोग लगाओ प्यारे मोहन | श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं | आरती श्री बाल कृष्ण जी की | ॐ जय जगदीश हरे | मधुराष्टकम्: धरं मधुरं वदनं मधुरं | कृष्ण भजन | अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं | श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी