राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,
दुनिया पे छा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
पाएगा सुख वो सच्चा,
जो भी शरण में आया,
इनके भगत जनों ने,
बिन मांगे ही सब पाया,
हर कोई इनके रंग में,
रंगता ही जा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
हर विपदा से बचाए,
मोह माया से छुड़ाए,
दिल में लगन जगाए,
जग नाम मुख पे आए,
श्री राम नाम का सुमिरन,
जीवन सजा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,
दुनिया पे छा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
माँ की लाल रे चुनरिया: भजन (Maa Ki Laal Re Chunariya)
राम तुम्हारा नाम - भजन (Ram Tumhara Naam)
ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा: भजन (Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha)
Post Views: 199