ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
गणपतिजी को लाना,
आप भी आना,
गणपतिजी को लाना,
रिद्धि सिद्धि होंगे दयाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
आप भी आना,
बजरंगी जी को लाना,
कष्टों का टूटेगा जाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
आप भी आना,
संग गौरा जी को लाना,
देखेंगे भोले का कमाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
आप भी आना,
संग लक्ष्मी जी को लाना,
सब हो जाएंगे मालामाल,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
श्री झूलेलाल चालीसा (Shri Jhulelal Chalisa)
वैष्णो माता आरती (Vaishno Mata Aarti)
अम्बे रानी ने, अपना समझ कर मुझे: भजन (Ambe Rani Ne Apna Samjh Kar Mujhe)
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना,
ओढ़ के चुनरियाँ लाल,
मैया जी मेरे घर आना ॥
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन