नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा – भजन (Nakoda Ke Bhairav Tumko Aana Hoga)

jambh bhakti logo

नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।
हम भक्तों को दरश दिखाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा ॥

तेरे दर पे भैरव मेरे, सब मिल आते हैं,
तेरे दर पे दादा मेरे, सब मिल आते हैं,
भक्ति के गीतों से तुमको रिझाते हैं,
झूम झूम तुमको भी गाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..

मेरे इस जीवन मे भैरव, छाया अंधियारा हैं,
मेरे इस जीवन मे दादा, छाया अंधियारा हैं,
सारी दुनिया छोड़ के आए, तु ही सबसे प्यारा हैं,
जीवन से दुःख को हटाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..

सब भक्तों को मेरे दादा, तेरा ही सहारा हैं,
सब भक्तों को मेरे दादा, तेरा ही सहारा हैं,
भवंरो में डोले नैय्या, मिलता ना किनारा हैं,
नैय्या को भव से पार लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा..

गौरी के लाड़ले: भजन (Gauri Ke Ladle )

हवन-यज्ञ प्रार्थना: पूजनीय प्रभो हमारे (Hawan Prarthana: Pujniya Prabhu Hamare)

आओ विनायक म्हारे, आंगणिये पधारो: भजन (Aao Vinayak Mhare Aanganiye Padharo)

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment