मुझे रंग दे ओ रंगरेज: भजन (Mujhe Rang De O Rangrej)

jambh bhakti logo

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
मैया को जाके ओढ़ाऊँ,
चुनरिया सतरंगी ॥

चुनरिया सतरंगी, जय माँ
चुनरिया सतरंगी, जय माँ
चुनरिया सतरंगी, जय माँ
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,

एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,
एक रंग रंग दे भक्ति का,
दूजा रंग रंग दे मुक्ति का,
तीजा रंग रंग दे शक्ति का,
तुझको क्या समझाऊं,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

चौथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे,
चौथा रंग बलिदान का रंग दे,
रंग पाँचवा दान का रंग दे,
छठा रंग सनमान* का रंग दे,
साथ में प्रेम मिलाऊँ,
सातवाँ प्रेम बताऊँ,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

बाग-बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,
बाग बाग से कलियाँ लाऊँ,
मैया के चरणों में चढ़ाऊँ,
तिलक लगाऊं जोत जगाऊँ,
रूठी माँ को मनाऊं,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे - भजन (Aa Jao Bhole Baba Mere Makan Me)

जय हों तेरी गणराज गजानन: भजन (Jai Ho Teri Ganraj Gajanan)

आता रहा है सांवरा, आता ही रहेगा: भजन (Aata Raha Hai Sanwara Aata Hi Rahega)

ओ शेरावाली को, जय हो,
जोतावाली को, जय हो,
अंबे रानी को, जय हो,
वैष्णो रानी को, जय हो,
नैना देवी को, जय हो,
चिंतपूर्णी को, जय हो,
मैया को जय हो,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी,
मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,
चुनरिया सतरंगी ॥

* सनमान – सम्मान

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment