मेरी सुनकर करुण पुकार भवानी आएगी: भजन (Meri Sunkar Karun Pukaar Bhawani Aayegi)

jambh bhakti logo

मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

जितना भी बेहाल रहूं मैं,
क्यों दूजे के हाल कहूँ मैं,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

झूठे मीत सखा और नाते,
दर्द है दिल का दर्द बढ़ाते,
मुझे करने सच्चा प्यार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

नैनो की भाषा वो जाने,
मै उसे जानु वो मुझे जाने,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

प्रीत की रीत निभाती आई,
भक्तो की लाज बचाती आई,
तू मन में धीरज धार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

अमावस्या व्रत कथा महात्म्य ( अमावस्या क्यों रखनी चाहिए )

लोरी सुनाए गौरा मैया: भजन (Lori Sunaye Gaura Maiya)

बिगड़ी तेरी बनाएगा: भजन (Bigdi Teri Banayega)

मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment