मेरा भोला है भंडारी: शिव भजन (Mera Bhola Hai Bhandari)

jambh bhakti logo

सबना दा रखवाला ओ शिवजी डमरूवाला जी
डमरू वाला उपर कैलाश रहंदा भोले नाथ जी
शंभु…
धर्मियो जो तारदे शिवजी पापिया जो मारदा
जी पापिया जो मारदा
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली

ॐ नमः शिवाय शम्भु, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु, ॐ नमः शिवाय

महादेव तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जय रे… हो
महादेवा
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय

सर से तेरी बेहती गंगा
काम मेरा हो जाता चंगा
नाम तेरा जब लेता ता ता
महादेवा…
शंभू…
जय शंकर

मां पिया दे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी
जी महला च रेहन्दी
विच समसाना राहंदा भोले नाथ जी
मां पिया दे घरे ओ गोरा महला च रहन्दी
जी महला च रेहन्दी
विच समसाना राहंदा भोले नाथ जी
कालेया कुंडला वाला मेरा भोले बाबा
किधर कैलाश तेरा डेरा ओ जी
सर पे तेरे वो गंगा मैय विराजे
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय

भंग जे पिंधा हे शिवजी,
तूने रमांदा तूने रमांदा
बडा ही तपारी ओ मेरा भोले अमली
भंग जे पिंधा हे शिवजी,
तूने रमांदा तूने रमांदा
बडा ही तपारी ओ मेरा भोले अमली

हे भोले शंकर पधारो - भजन (Hey Bhole Shankar Padharo)

रघुपति राघव राजाराम: भजन (Raghupati Raghav Raja Ram)

तन के तम्बूरे में, दो सांसो की तार बोले - भजन (Tan Ke Tambure Me Do Sanso Ki Tar Bole)

मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी
भोले नाथ रे, शंकर नाथ रे..
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी
शंभू नाथ रे, हे शंकर नाथ रे

गौरा भांग रगड़ के बोलि
तेरे साथ है भूतो की टोली
मेरे नाथ रे हे शंभु नाथ रे..

हो भोले बाबा जी दर तेरे मैं आया जी
झोली खाली लाया जी..
खाली झोली भर दो जी
ॐ नमः शिवाय
कालेय सर्पा पाला मेरा भोले बाबा
शिखरे कैलशा बीच रहंदा ओ जी
भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले भोले

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय शम्भु
ॐ नमः शिवाय

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment