मैया ना भुलाना, हमको: भजन (Maiya Na Bhulana Humko )

jambh bhakti logo

मैया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आती रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना ॥

छोटा सा परिवार है मेरा,
छोटा सा संसार है,
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,
बस इतनी दरकार है,
इससे ज्यादा मैया,
तुमसे क्या कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना ॥

किसको क्या बतलाऊ मैं,
किसके द्वारे जाऊ,
तुझको अपने दिल की सुना के,
चैन बड़ा मैं पाऊ,
जो कहना बस,
तेरे आगे ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना ॥

कुछ भी अगर देना मुझको तो,
मैया इतना देना,
मेरे इस परिवार के सिर पे,
अपना हाथ रख देना,
कहे ‘पवन’ के बार बार,
ये ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना ॥

मैया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आती रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
मईया ना भुलाना,
हमको ना भुलाना ॥

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी: भजन (Laaj Rakho Hey Krishna Murari)

शीतला चालीसा (Sheetala Chalisa)

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान बिना बादलों के वर्षा कराई.. चमत्कार।

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment