मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है: भजन (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

jambh bhakti logo

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

मैंने तो मैया से अर्जी लगाई,
मैया भी खुश होके सिंह चढ़ी आई,
मैं तो माता के दरश पाउँ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

कीर्तन कराया श्रृंगार है सजाया,
ज्योत है जगाई और भोग है लगाया,
मैं तो मैया के मन भाऊ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

मैया तो भक्तो पे करुणा लुटाए,
ममता का आँचल माँ सिर पे फिराए,
मैं तो चरणों में झुक जाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

आज मेरी खुशियों का ना ही ठिकाना,
कहता ‘रवि’ है मिला सुख का खजाना,
मैं तो भक्ति में खो जाऊ आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

सच्चा है माँ का दरबार, मैय्या का जवाब नहीं: भजन (Saccha Hai Maa Ka Darbar, Maiya Ka Jawab Nahi)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 5 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 5)

तू ही कन्हैया तू ही लखदातार है - भजन (Tu Hi Kanhaiya Tu Hi Lakhdatar Hai)

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो माता के गुण गाऊं आज,
आज मैया घर आयी है,
मैं तो झूम झूम नाचूँ रे आज,
आज मैया घर आयी है ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment