माँ मुराद कर पूरी: भजन (Maa Muraada Kar Poori)

jambh bhakti logo

माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊंगा झोली भर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

आया हूँ मैं द्वार तेरे सुनके महानता,
भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,
आया हूँ मैं द्वार तेरे सुनके महानता,
भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,
मेरी बिगड़ी बना दे मुझे गले से लगाले,
पार कर दे तू मेरा हाथ धर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,
खुले दिल से तू सुख भक्तो को बांटती,
भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,
खुले दिल से तू सुख भक्तो को बांटती,
रख निश्चय जो आवे उसे ना तू ठुकरावे,
तर जाए माँ पल्लू तेरा पकड़ के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

जिंदगी सवार मेरी सुनले पुकार को,
हरा भरा कर मेरे सुने संसार को,
जिंदगी सवार मेरी सुनले पुकार को,
हरा भरा कर मेरे सुने संसार को,
मुझे दिखे ना किनारा मै तो फिरू मारा मारा,
मार छींटे जो तू मेहर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियो की तार को,
भोग रहा दुःख मेने मान लिया हार को,
तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियो की तार को,
भोग रहा दुःख मेने मान लिया हार को,
आया फिर तू है द्वारे मैया तेरे ही सहारे,
मेने देख लिया जग में अकड़ के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

क्या करे इन हाथों का, इतने इतने हाथ: भजन (Kya Karein In Hathon Ka Itne Itne Haath)

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई - मीराबाई भजन (Mere to Giridhar Gopal Dusro Na Koi)

राम का प्यारा है, सिया दुलारा है, हनुमान - भजन (Ram Ka Pyara Hai Siya Dulara Hai Hanuman)

माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊंगा झोली भर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment