काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले: भजन (Kali Kali Alko Ke Fande Kyun Dale)

jambh bhakti logo

काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

दोहा – मेरा एक नज़र तुझे देखना,
किसी बंदगी से कम नहीं,
करो मेरा शुक्रिया मेहरबां,
तुझे दिल में हमने बसा लिया,
आप इस तरह से होश,
उड़ाया ना कीजिये,
यूँ बन संवर के सामने,
आया ना कीजिये ॥

काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥

सितमगर हो तुम खूब पहचानते है,
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है,
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥

ये रंगीले नैना तुम्ही को मुबारक,
ये मीठे मीठे बैना तुम्ही को मुबारक,
हमारी तरफ से निगाहे हटाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥

श्री ललिता माता की आरती (Shri Lalita Mata Ki Aarti)

श्री राम स्तुति (Shri Ram Stuti)

जाम्भोजी का भ्रमण करना (काबूल में जीव हत्या बंद करवाना) भाग 2

संभालो जरा ये पीताम्बर गुलाबी,
ये करता है दिल में हमारे खराबी,
जो तेरा हुआ उसको क्या कोई संभाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥

जहाँ तुमने चेहरे से पर्दा हटाया,
वही अहले दिल को तमाशा बनाया,
बनाले बावरी को अब अपना बनाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

मुरली वाले मुरली वाले,
मुरली वाले मुरली वाले ॥

काली काली अलको के फंदे क्यू डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment