जिस भजन में राम का नाम ना हो: भजन (Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho)

jambh bhakti logo

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो: भजन (Krishna Ghar Nand Ke Janme Sitara Ho To Aisa Ho)

मन में बसाकर तेरी मूर्ति: आरती (Mann Mai Basakar Teri Murti)

कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment