जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये: भजन (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

jambh bhakti logo

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

आगरा से लहंगा,
जयपुर से चुनरिया,
दिल्ली के दरीबे से लाई,
सितारे शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कलकत्ते से नथली लाइ,
झुमका लाई बरेली से,
और फिरोजाबाद से चूड़ी लाइ,
पहनो शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कांगड़े से सिंदूर लाई,
कजरा लाई मेरठ का,
मालवा से मेंहदी लाई,
लगाओ शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

गुजराती करधन ले आई,
बिछिया बीकानेर से,
और पंजाबी पाजेब ले आई,
पहनो शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

श्री राम रक्षा स्तोत्रम् (Shri Ram Raksha Stotram)

चलो भोले बाबा के द्वारे: भजन (Chalo Bhole Baba Ke Dware)

तुलसी विवाह मंगलाष्टक (Tulsi Mangalashtak)

इलाहाबाद से अमरूद लाई,
पेड़े लाई मथुरा से,
और कंदारी अनार ले आई,
भोग लगाओ शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment