गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

jambh bhakti logo

गंगा के खड़े किनारे
भगवान् मांग रहे नैया
भगवान् मांग रहे नैया
श्री राम मांग रहे नैया

तुम कोन देश से आये,
और कोन देश है जाना
तुम किसके राज दुलारे,
भगवान् मांग रहे नैया

हम अवधपुरी से आये,
और चित्रकूट है जाना
दसरथ के राज दुलारे,
भगवान् मांग रहे नैया

पहले तो राम जी बेठे
फिर बेठी सीता मैया
पीछे से लक्ष्मण भइया
भगवान् मांग रहे नैया

केवट ने नाव चलाई
जब बीच भंवर में आई
जय बोलो गंगा मैया
पहले तो राम जी उतरे

फिर उतरी सीता मैया
पीछे से लक्ष्मण भइया
भगवान् मांग रहे नैया
लक्ष्मण ने कुटियाँ बनाई

रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला: भजन (Rakhwala Pratipala Mera Lal Langote Wala)

दत्त स्तवम स्तोत्र (Datta Stavam Stotram)

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी: भजन (Meri Maa Ambe Durga Bhawani)

फूलों से खूब सजाई
प्रभु रहने को तैयार
भगवान् मांग रहे नैया

प्रभु चितरकुत में रहते,
ऋषियों को ज्ञान सुनाते

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment