गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन (Ganga Ke Khade Kinare Bhagwan Mang Rahe Naiya)

jambh bhakti logo

गंगा के खड़े किनारे
भगवान् मांग रहे नैया
भगवान् मांग रहे नैया
श्री राम मांग रहे नैया

तुम कोन देश से आये,
और कोन देश है जाना
तुम किसके राज दुलारे,
भगवान् मांग रहे नैया

हम अवधपुरी से आये,
और चित्रकूट है जाना
दसरथ के राज दुलारे,
भगवान् मांग रहे नैया

पहले तो राम जी बेठे
फिर बेठी सीता मैया
पीछे से लक्ष्मण भइया
भगवान् मांग रहे नैया

केवट ने नाव चलाई
जब बीच भंवर में आई
जय बोलो गंगा मैया
पहले तो राम जी उतरे

फिर उतरी सीता मैया
पीछे से लक्ष्मण भइया
भगवान् मांग रहे नैया
लक्ष्मण ने कुटियाँ बनाई

रघुवर श्री रामचन्द्र जी आरती (Raghuvar Shri Ramchandra Ji)

चटक रंग में - होली भजन (Chatak Rang Me)

हे श्याम ध्वजा बंदधारी, तुम ही सुनते हो हमारी - भजन (Hey Shyam Dhwaja Banddhari Tum Hi Sunte Ho Hamari)

फूलों से खूब सजाई
प्रभु रहने को तैयार
भगवान् मांग रहे नैया

प्रभु चितरकुत में रहते,
ऋषियों को ज्ञान सुनाते

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment