ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,
मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।
ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,
काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।
ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,
बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।
ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
तेरा पल पल बीता जाए - भजन (Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)
जिसको जीवन में मिला सत्संग है: भजन (Jisko jivan Main Mila Satsang Hai)
शिव जी की महिमा अपरम्पार है - भजन (Shivji Ki Mahima Aprampaar Hai)
तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,
रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।
ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
BhaktiBharat Lyrics
ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।