भक्ति का दीप मन में जलाये रखना: भजन (Bhakti Ka Deep Man Me Jalaye Rakhna)

jambh bhakti logo

भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाए रखना ॥

मेरे नैनो को दर्शन तुम्हारा मिले,
मेरे प्राणो के तेरा सहारा मिले,
अपनी ममता का अमृत लुटाये रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाए रखना ॥

मेरे स्वामी तेरे पग बहाती रहूं,
भक्ति पूजा से तुमको रिझाती रहूं,
अपनी सेवा में मुझको लगाए रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाए रखना ॥

मेरे प्रभु गीत तेरे ही गाती रहूं,
अपने जीवन को पावन बनाती रहूं,
मेरी भूलों को हर दम भुलाये रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाए रखना ॥

ऋण मोचक मङ्गल स्तोत्रम् (Rin Mochan Mangal Stotram)

भोले शंकर हम भक्तो से, करते कितना प्यार: भजन (Bhole Shankar Hum Bhakton Se Karte Kitna Pyaar)

शिव भो शंम्भो शिव शम्भो स्वयंभो - मंत्र (Bho Shambho Shiva Shambho Swayambho)

भक्ति का दीप मन में जलाये रखना,
प्रभु चरणों में मुझको बिठाये रखना,
भक्ति का दीप मन में जलाए रखना ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment