आज राम मेरे घर आए,
मेरे राम मेरे घर आए,
नी मैं उंचिया भागा वाली,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥
नी मैं राह विच नैन बिछावा,
नाल चन्दन तिलक लगावा,
नी मैं रज रज दर्शन पावा,
आज राम मेरे घर आये,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥
वो जग दा पालनहारा,
नाल दुनिया दा रखवाला,
वो सबदे दुःख मिटाए,
आज राम मेरे घर आये,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥
नी मैं जिंदडी कोल कुवांवा,
नाल चख चख बेर खवावा,
वो हस हस खान्दा जाए,
आज राम मेरे घर आये,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥
नी मैं हृदय दा थाल बनावा,
नैना दी ज्योत जलावा,
नी मैं आरति आप ही गावा,
आज राम मेरे घर आये,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥
श्री शाकुम्भरी देवी जी की आरती (Shakumbhari Devi Ki Aarti)
कृष्ण जिनका नाम है - भजन (Krishna Jinka Naam Hai Gokul Jinka Dham Hai Bhajan)
स्वांसां दी माला नाल सिमरन मैं तेरा नाम - शब्द कीर्तन (Swasa Di Mala Nal Simaran Main Tera Nam)
आज राम मेरे घर आए,
मेरे राम मेरे घर आए,
नी मैं उंचिया भागा वाली,
मेरी कुटिया दे भाग जगाए,
आज राम मेरे घर आये ॥