गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल: भजन (Gokul Me Janma Hai Yashoda Ka Laal)

jambh bhakti logo

बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥

नंदबाबा हिरे मोती बाँट रहे है,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है,
नंदबाबा हिरे मोती बाँट रहे है,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥

पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
आया बन करके वो कंस का काल,
आया बन करके वो कंस का काल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥

देवता भी दर्शन को आए है,
देख के ये लीला हर्षाए है,
देवता भी दर्शन को आए है,
देख के ये लीला हर्षाए है,
‘सौरभ मधुकर’ सब हो गए निहाल,
‘सौरभ मधुकर’ सब हो गए निहाल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥

जिस भजन में राम का नाम ना हो: भजन (Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho)

म्हापे जद भी मुसीबत, कोई आवन लागे: भजन (Mhape Jad Bhi Musibat Koi Aavan Laage)

चलो चलिए माँ के धाम, मैया ने बुलाया है: भजन (Chalo Chaliye Maa Ke Dham Bulawa Aaya Hai)

बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment