बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥
नंदबाबा हिरे मोती बाँट रहे है,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है,
नंदबाबा हिरे मोती बाँट रहे है,
खुशियों से ग्वाल बाल नाच रहे है,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
देते है दुहाई सब जियो सौ सौ साल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥
पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
पाप जब धरती पे बढ़ता है,
पालने में कान्हा उतरता है,
आया बन करके वो कंस का काल,
आया बन करके वो कंस का काल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥
देवता भी दर्शन को आए है,
देख के ये लीला हर्षाए है,
देवता भी दर्शन को आए है,
देख के ये लीला हर्षाए है,
‘सौरभ मधुकर’ सब हो गए निहाल,
‘सौरभ मधुकर’ सब हो गए निहाल,
गोकूल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥
झाली रानी का जाम्बा सरोवर पर आना
रास कुन्जन में ठहरायो - भजन (Raas Kunjan Me Thahrayo)
भोले शंकर हम भक्तो से, करते कितना प्यार: भजन (Bhole Shankar Hum Bhakton Se Karte Kitna Pyaar)
बांटो रे बधाई बजाओ रे थाल,
गोकुल में जन्मा है यशोदा का लाल,
जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोडा पालकी ॥