बाबा मुझे दर्शन दें महाकाल – भजन (Baba Mujhe Darshan De Mahakal)

jambh bhakti logo

मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे ॥

चिंतामण सब चिंता हरते,
मंगलनाथ है मंगल करते,
तेरी उज्जैनी नगरी कमाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥

काल भैरव से शक्ति मिलती,
हरसिद्धि माँ हर दुःख हरती,
यहाँ राधा के संग गोपाल,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥

क्षिप्रा तट उज्जैन विराजे,
कालो के महाकाल निराले,
‘मनीष’ का पकड़ ले हाथ,
आज मुझे दर्शन दे,
मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दें ॥

श्री राम तेरी महिमा से: भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा: भजन (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga)

सीता राम दरस रस बरसे - भजन (Sita Ram Daras Ras Barse Jese Savan Ki Jhadi)

मैं आया उज्जैन महाकाल,
बाबा मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
दर्शन दे मुझे दर्शन दे,
तेरा प्यारा है दरबार,
आज मुझे दर्शन दे ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment