मैया सुनले मेरी अरदास: भजन (Maiya Sun Le Meri Ardas)

jambh bhakti logo

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥

कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥

दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥

तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,
पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,
मुझे रख लेगी अपने तू साथ,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही: भजन (Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान बिना बादलों के वर्षा कराई.. चमत्कार।

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment