मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
कहते है सारे तू है सबका सहारा,
तेरे दर आता दुनिया का हर हारा,
तेरे हाथों में है मैया मेरी लाज,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
दुनिया ने तेरे होते मुझे ठुकराया,
तुझपे भरोसा कर तेरे दर आया,
मेरा टूटे नहीं माँ विश्वास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥
तेरे मन में है क्या ये तो तू ही जाने,
पर मेरा दिल मैया इतना ही माने,
मुझे रख लेगी अपने तू साथ,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥
मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैं भी हार के आया तेरे पास,
सहारा मुझे दे दातिए,
मैया सुनलें मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए ॥
ऊँचे पर्वत चढ़कर जो, तेरे मंदिर आते हैं: भजन (Unche Parvat Chadhkar Jo Tere Mandir Aate Hain)
श्री लक्ष्मी सहस्रनामावलिः (Lakshmi Sahasra Namavali)
साँवरियो खींचे डोर - भजन (Sawariyo Khiche Dora)
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन