हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो: भजन (Hey Ram Bhakt Hanuman Ji Mujhe Aisi Bhakti Do)

jambh bhakti logo

हे राम भक्त हनुमान जी,
मुझे ऐसी भक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी

कारज सवारन राम के,
अवतार तुम लहे,
अवतार तुम लहे,
हे शंकर सुवन अंजनीसुत,
मुझको भी मुक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी ॥

माना की मैं श्री राम सम,
पावन नहीं प्रभु,
पावन नहीं प्रभु,
सेवा से पावन हो सकूँ,
मुझे ऐसी युक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी ॥

जन्मों जन्मों के योग से,
सेवा का पथ मिलें,
सेवा का पथ मिलें,
इस पावन पथ पे चल सकूँ,
अब ना विरक्ति हो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी ॥

हे बलशाली हनुमत तेरी,
महिमा अनंत है,
महिमा अनंत है,
सेवक और सेवाधर्म की,
अब ना समाप्ति हो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी ॥

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है - भजन (Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai)

राम नवमी सुहानी मन भावनी, राम जी को संग लेके आई - भजन (Ram Navmi Suhani Manbhavni Ram Ji Ko Sang Leke Aayi)

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की बाल लीला भाग 4

हे राम भक्त हनुमान जी,
मुझे ऐसी भक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment