गणेश जी के नाम से भक्तो का, कल्याण होता है: भजन (Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai)

jambh bhakti logo

गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

धन की देवी बनी तेरी दासी है,
तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,
चैन मिलता है तुझको रिझाने में,
कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,
तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,
बिना तेरे नाम के दुनिया में,
कोई काम कभी ना होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,
भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,
आए दर पे तेरे हम सवाली है,
दया द्रष्टि अपनी करो,
हमपे ऐ कृपालु प्रभु,
काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,
गुणगान उसी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,
अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,
रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,
गौरी भोले की अखियों का तारा है,
बढती ही जानती है लगन,
देख तेरी मूर्ति हो,
तेरे ही प्रताप से दुनिया में,
हर काम सभी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,
तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,
मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,
मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,
दिल में सदा जलती रहे,
ज्योति तेरे ज्ञान की हो,
नाम तेरा दिल से जो लेते है,
सम्मान उन्ही का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

Bishnoi 29 Rule ( बिश्नोई 29 नियम ) - Jambhbhakti

प्रार्थना: हे जग त्राता विश्व विधाता! (He Jag Trata Vishwa Vidhata)

माँ तुलसी अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Tulsi Ashtottara Shatnam Namavali)

गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment