श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,
मंदिर बनेगा रास्ता,
आसान हो गया,
श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है ॥
संतो की सच्ची मेहनत,
सुनली मेरे प्रभु ने,
संतो की सच्ची मेहनत,
सुनली मेरे प्रभु ने,
इस न्याय से न्यायालय,
का नाम हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥
झुकता है सर झुकेगा,
ये धर्म है सनातन,
झुकता है सर झुकेगा,
ये धर्म है सनातन,
श्री राम जन्म भूमि वो,
स्थान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥
नर रूप में पवनसुत,
खम्बे लगाएंगे अब,
यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,
विधान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥
ना बना है ना बनेगा,
इतनी विशाल कीरति,
ना बना है ना बनेगा,
इतनी विशाल कीरति,
पूरा जो शिव पूरी का,
अरमान हो गया है,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥
श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,
मंदिर बनेगा रास्ता,
आसान हो गया,
श्री राम तेरी महीमा से,
काम हो गया है ॥
देवता भी स्वार्थी थे, दौड़े अमृत के लिए - भजन (Dewata Bhi Swarthi The, Daude Amrat Ke Liye)
राम नाम का जादू, दुनिया पे छा रहा है: भजन (Ram Naam Ka Jaadu Duniya Pe Cha Raha Hai)
शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा - भजन (Shankar Teri Jata Se Behti Hai Gang Dhara)
हनुमान चालीसा | श्री हनुमान आरती | संकटमोचन अष्टक | बालाजी आरती | श्री राम स्तुति
◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।