हम को मन की शक्ति देना – प्रार्थना (Hum Ko Mann Ki Shakti Dena)

jambh bhakti logo

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

भेदभाव अपने दिल से,
साफ कर सकें ।
दोस्तों से भूल हो तो,
माफ कर सकें ।
झूठ से बचे रहें,
सच का दम भरें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

मुश्किलें पड़े तो हम पे,
इतना कर्म कर ।
साथ दे तो धर्म का,
चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे,
बदी से ना डरें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

यह तो प्रेम की बात है उधो: भजन (Bhajan: Ye Too Prem Ki Baat Hai Udho)

जागो पहाड़ावाली तेरा, जागण वेला होया: भजन (Jaago Pahada Waali Tera Jagan Vela Hoya)

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे - भजन (Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe)

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले,
खुद को जय करें ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment