अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के ॥
सबसे पहले मैया रानी,
के मैं चरण धुलाऊँ,
माँ के पावों के कुमकुम को,
माथे अपने लगाऊं,
देख देख के जगदम्बे को,
अखियां भर भर आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के ॥
बिन दर्शन के मैया मेरा,
जीवन था अधुरा,
तेरे आने से मेरी मैया,
सपना हुआ है पूरा,
अपने गले लगाकर मुझको,
किरपा है बरसाई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के ॥
छप्पन भोग छत्तीसो मेवा,
हाथों से खिलाऊँ,
मेहँदी लगाऊ चुनड़ी ओढाऊँ,
तेरा लाड़ लड़ाऊँ,
‘श्याम’ कहे इच्छा हुई पूरी,
माँ मेरी मनचाही,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के ॥
अर्जी सुनकर मेरी मैया,
घर में मेरे आई,
झूम झूम के नाचूं मैं तो,
बाटूँ आज बधाई,
नाचूँ झूम झूम के,
गाऊं झूम झूम के ॥
अहं ब्रह्मास्मि महावाक्य (Aham Brahmasmi)
कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)
शिव भोला भंडारी: भजन (Shiv Bhola Bhandari)
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन